Budget 2022 | भारत पूरी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है
- 394 Views
- Rajeev Sharma
- 02/02/2022
- Business
भारत पूरी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है
आर्थिक सर्वे के मुताबिक़ वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की अनुमानित GDP ग्रोथ रेट 9.2 प्रतिशत है. और इस लिहाज़ से भारत पूरी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है.
भारत की अनुमानित GDP ग्रोथ रेट 9.2 प्रतिशत
आर्थिक सर्वे के मुताबिक़ वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की अनुमानित GDP ग्रोथ रेट 9.2 प्रतिशत है. और इस लिहाज़ से भारत पूरी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. यानी हमने बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है. मौजूदा वित्त वर्ष में अमेरिका की GDP ग्रोथ रेट 5.2 प्रतिशत, चीन की 5.6 प्रतिशत, जापान की 3.2 प्रतिशत, जर्मनी की 4.6 प्रतिशत और ब्रिटेन की GDP ग्रोथ रेट 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जबकि भारत इन देशों से काफ़ी आगे है. और आने वाले वित्त वर्ष में भी भारत इन विकसित देशों की अर्थव्यवस्था से काफ़ी ज्यादा मजबूत स्थिति में हो सकता है. आर्थिक सर्वे के मुताबिक़ आने वाले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में भारत की GDP ग्रोथ 8 से 8.5 प्रतिशत के बीच रह सकती है.
भारत की अर्थव्यवस्था छठे स्थान पर
दुनिया में इस समय जो 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, उनमें Volume यानी साइज़ के मामले में भारत की अर्थव्यवस्था छठे स्थान पर आती है. ये लगभग 225 लाख करोड़ रुपये की है. इनमें पहले स्थान पर अमेरिका है, जिसकी अर्थव्यवस्था एक हज़ार 720 लाख करोड़ रुपये की है. चीन की एक हज़ार 264 लाख करोड़ रुपये, जापान की 382 लाख करोड़ रुपये, जर्मनी की 317 लाख करोड़ रुपये और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 235 लाख करोड़ रुपये की है. यानी इन आंकड़ों के हिसाब से भारत, जापान, जर्मनी और ब्रिटेन की Economy से ज्यादा पीछे नहीं हैं. और भारत सरकार के अनुमान के मुताबिक, अगले 10 वर्षों में भारत इन देशों को आसानी से पीछे छोड़ कर, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
भारत की GDP ग्रोथ रेट ऐतिहासिक स्तर पर
यहां दो बातें आपको नोट करनी हैं. पहली ये कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ साल के कार्यकाल में पहली बार भारत की GDP ग्रोथ रेट ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची है. यानी ये प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी उपलब्धि है. और दूसरी बात, भारत की अर्थव्यवस्था ने ये शानदार प्रदर्शन 32 वर्षों के बाद किया है. इससे पहले वित्त वर्ष 1988-1989 में भारत की अर्थव्यवस्था 9.6 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ी थी.
भारत के कृषि क्षेत्र में ज़बरदस्त ग्रोथ
दूसरा शुभ समाचार आपके लिए ये है कि, जिस Omicron वैरिएंट ने कोरोना को कमज़ोर कर दिया है. ठीक उसी तरह भारत सरकार की मौजूदा नीतियां देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना के संकट से धीरे धीरे बाहर ले आई हैं. और इसे आप कुछ बातों से समझ सकते हैं. इस साल भारत के कृषि क्षेत्र में ज़बरदस्त ग्रोथ हुई है. 2018-19 में इस क्षेत्र की विकास दर 2.6 प्रतिशत थी, जो अब 3.9 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र की ग्रोथ रेट लगभग 11 प्रतिशत है और Service Sector में ये आंकड़ा 8.2 प्रतिशत है. कुल मिलाकर कोरोना ने भारत की अर्थव्यवस्था को जो नुकसान पहुंचाया था, उससे लगभग हर क्षेत्र अब बाहर आ गया है.
2025 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर Economy बन सकता है
तीसरा शुभ समाचार ये है कि.. अगले चार साल आपको Infrastructure के क्षेत्र में बहुत बड़े बदलाव दिख सकते हैं. यानी अस्पताल, सड़कें, हाइवे और दूसरे Infrastructure पर खर्च बढ़ा दिया जाएगा. भारत को Five Trillion Dollar Economy बनाने के लिए वर्ष 2025 तक Infrastructure पर 1.4 Trillion Dollar यानी 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे. और हो सकता है कि 2025 तक भारत एक Five Trillion Dollar Economy बन जाए. ये Point इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत को One Trillion Dollar Economy बनने में आज़ादी के बाद 60 साल लगे थे. क्योंकि वर्ष 2007 में भारत की अर्थव्यवस्था इस लक्ष्य को हासिल कर पाई थी. लेकिन अब 2025 तक भारत Five Trillion Dollar Economy के लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है. ऐसी उम्मीद इस आर्थिक सर्वे में जताई गई है.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नई ऊंचाइयों पर
और एक एक्स्ट्रा जानकारी आपके लिए ये है कि भारत का Foreign Exchange Reserves यानी विदेशी मुद्रा भंडार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. 2018-19 में ये 412 Billion US Dollars यानी 30 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन अब ये 633 Billion US Dollars यानी 46 लाख करोड़ रुपये हो गया है. किसी देश के पास जमा कुल विदेशी मुद्रा को Foreign Exchange Reserves कहते हैं.
- Two Products Of Srj - Phe gasket manufacturers - Phe gasket supplier - Phe plates manufacturer - plate heat exchanger manufacturer - plate heat exchanger suppliers on Maintaining Your Heat Exchanger
- Rajeev Sharma on कैसा होगा वह क्षण जब रुक्मिणी और राधिका मिली होंगी!
- Dr Anil Kumar on कैसा होगा वह क्षण जब रुक्मिणी और राधिका मिली होंगी!