शिवलिंग का अर्थ | शिवलिंग कोई साधारण (मूर्त्ति) नहीं है पूरा विज्ञान है!
- 327 Views
- Rajeev Sharma
- 25/09/2022
- Hindu Mythology incredible India Religious Temples
शिवलिंग का अर्थ
शिवलिंग कोई साधारण (मूर्त्ति) नहीं है पूरा विज्ञान है!
शिवलिंग में विराजते हैं तीनों देव:-
सबसे निचला हिस्सा जो नीचे टिका होता है वह ब्रह्म है, दूसरा बीच का हिस्सा वह भगवान विष्णु का प्रतिरूप और तीसरा शीर्ष सबसे ऊपर जिसकी पूजा की जाती है वह देवा दी देव महादेव का प्रतीक है, शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है तथा अन्य मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का निचला नाली नुमा भाग माता पार्वती को समर्पित तथा प्रतीक के रूप में पूजनीय है… अर्थात शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है। अन्य मान्यता के अनुसार, शिवलिंग का निचला हिस्सा स्त्री और ऊपरी हिस्सा पुरुष का प्रतीक होता है। अर्थता इसमें शिव और शक्ति, एक साथ में वास करते हैं।
शिवलिंग का अर्थ:-
शास्त्रों के अनुसार ‘लिंगम’ शब्द ‘लिया’ और ‘गम्य’ से मिलकर बना है, जिसका अर्थ ‘शुरुआत’ व ‘अंत’ होता है। तमाम हिंदू धर्म के ग्रंथों में इस बात का वर्णन किया गया है कि शिव जी से ही ब्रह्मांड का प्राकट्य हुआ है और एक दिन सब उन्हीं में ही मिल जाएगा।
शिवलिंग में विराजते त्रिदेव:-
हम में लगभग लोग यही जानते हैं कि शिवलिंग में शिव जी का वास है। परंतु क्या आप जानते हैं इसमें तीनों देवताओं का वास है। कहा जाता है शिवलिंग को तीन भागों में बांटा जा सकता है। सबसे निचला हिस्सा जो नीचे टिका होता है, दूसरा बीच का हिस्सा और तीसरा शीर्ष सबसे ऊपर जिसकी पूजा की जाती है।
निचला हिस्सा ब्रह्मा जी (सृष्टि के रचयिता), मध्य भाग विष्णु (सृष्टि के पालनहार) और ऊपरी भाग भगवान शिव (सृष्टि के विनाशक) हैं। अर्थात शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है। तो वहीं अन्य मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का निचला हिस्सा स्त्री और ऊपरी हिस्सा पुरुष का प्रतीक होता है। अर्थता इसमें शिव-शक्ति, एक साथ वास करते हैं।
शिवलिंग की अंडाकार संरचना:-
कहा जाता है शिवलिंग के अंडाकार के पीछे आध्यात्मिक और वैज्ञानिक, दोनों कारण है। अगर आध्यात्मिक दृष्टि से देखा जाए तो शिव ब्रह्मांड के निर्माण की जड़ हैं। अर्थात शिव ही वो बीज हैं, जिससे पूरा संसार उपजा है। इसलिए कहा जाता है यही कारण है कि शिवलिंग का आकार अंडे जैसा है। वहीं अगर वैज्ञानिक दृष्टि से बात करें तो ‘बिग बैंग थ्योरी’ कहती है कि ब्रह्मांड का निमार्ण अंडे जैसे छोटे कण से हुआ है।
ॐ नम:शिवाय:
Recent Posts
Recent Comments
- Two Products Of Srj - Phe gasket manufacturers - Phe gasket supplier - Phe plates manufacturer - plate heat exchanger manufacturer - plate heat exchanger suppliers on Maintaining Your Heat Exchanger
- Rajeev Sharma on कैसा होगा वह क्षण जब रुक्मिणी और राधिका मिली होंगी!
- Dr Anil Kumar on कैसा होगा वह क्षण जब रुक्मिणी और राधिका मिली होंगी!