रूड़की मेयर गौरव गोयल के विरोध में कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे कर्मचारी
- 520 Views
- Rajeev Sharma
- 17/08/2021
- Roorkee News
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में नगर निगम के एक लेखाकार को प्रशस्तिपत्र प्रदान करते समय तंज कसने का आरोप लगाते हुए, सभी कर्मचारी हड़ताल है। इस दौरान कर्मचारियों ने मेयर के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशस्तिपत्र लौटाने की घोषणा कर दी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को नगर निगम कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नगर निगम के 16 कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. बताया जा रहा है कि लेखाकार गिरधर गोपाल को सम्मानित करते हुए नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने उन पर कमेंट किया. आरोप है कि मेयर ने मंच से लेखाकार से कहा कि ‘हालांकि आप इसके लायक नहीं हैं, लेकिन फिर आपको प्रशस्ति पत्र दे रहे हैं।
कर्मचारियों ने कहा कि मेयर ने ऐसा कहकर कर्मचारियों को मंच से अपमानित किया है। इसे किसी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जा सकता। मौके पर पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कर्मचारियों को मनाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक मेयर लिखित माफी नहीं मांगते हैं, हड़ताल जारी रहेगी। यही नहीं, विरोध स्वरूप सभी 16 कर्मचारियों ने प्रशस्तिपत्र लौटाने की घोषणा की है। इस मौके पर कय्यूम, रविंद्र पंवार, मृदुल कुमार, आयुष मुद्गल, बिजेंद्र कुमार, पीतम सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, पार्षद नितिन त्यागी, आशीष अग्रवाल आदि ने कर्मचारियों के धरनास्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया।
- Two Products Of Srj - Phe gasket manufacturers - Phe gasket supplier - Phe plates manufacturer - plate heat exchanger manufacturer - plate heat exchanger suppliers on Maintaining Your Heat Exchanger
- Rajeev Sharma on कैसा होगा वह क्षण जब रुक्मिणी और राधिका मिली होंगी!
- Dr Anil Kumar on कैसा होगा वह क्षण जब रुक्मिणी और राधिका मिली होंगी!